
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शीर्ष नेतृत्व के आवाहन एवं सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में आज जिला अस्पताल ब्लड बैंक में मोदी जी के 71 वे जन्मदिन के अवसर पर भाजयुमो द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे कार्यकर्ताओं ने 71 यूनिट रक्तदान करने का संकल्प लिया है।

उक्त के क्रम में आज प्रथम दिन 38 यूनिट रक्तदान हुआ मुख्य अतिथि के रूप में दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुसुमेश,पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव,सुधीर सिंह सिद्धू,जिला प्रवासी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग त्रिपाठी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक राम नरेश रावत युवा मोर्चा जिलामहामंत्री कार्यक्रम संयोजक रवि आर वर्मा, महामंत्री सर्वेश अवस्थी, अमित मिश्रा,शिवम सिंह राठौर,प्रमोद गोस्वामी,शिव कुमार यादव,अंकित वैश्य,चंद्रकेतु अवस्थी,अनुज वर्मा,मदन सिंह,सूर्यान्शु शर्मा,सुधाकर सोनी,हर्षित प्रधान,रंजीत लोधी, प्रसून वर्मा,सूरज भान, सत्या पंडित,हरिकेश पंडित सहित लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
रक्तदान के उपरांत युवामोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, इससे उन जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है जिन्हें इसकी आवश्यकता है।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा