
बाराबंकी: थाना मसौली पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50-50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मसौली के नेतृत्व में थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 इरफान पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम मोहल्ला हुसैनीगढ़ सहादतगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी मो0 एखलाक पुत्र मो0 इरशाद निवासी ग्राम मो0 पचासा सहादतगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी को देवकलिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 50-50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0 163-164/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा