
बाराबंकी। इस समय कोरोना संक्रमण बहुत ही भयावह स्थिति धारण कर चुका है। जिसके चलते पूर्व सांसद छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है जिसकी जानकारी पूर्व सांसद ने खुद ट्वीट करके दी है।

बताते चलें कि 3 दिन पहले पूर्व सांसद के पुत्र तनुज पुनिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष ने बार-बार बुखार आने पर खुद का व अपनी धर्मपत्नी का कोरोना टेस्ट करवाया था जोकि पॉजिटिव आया जिसके चलते उन्होंने खुद को और अपनी धर्मपत्नी को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया।
आज कोरोना संक्रमण से सावधानी के चलते उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें पूर्व सांसद की धर्मपत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य की दृष्टि से पूर्व सांसद ने भी निजी तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया।
रिपोर्ट – सरदार परमजीत सिंह