
इटावा: जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने नीम के पेड़ पर फांसी लगा कर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच करने में जुटी हुई है।

बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़िया गुलाब सिंह गांव में एक नीम के पेड़ से युवक और युवती के शव लटके मिले।प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके होने की सूचना से काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौके ए वारदात पर पहुंच गए।लोगों से शवों की पहचान गांव की ही 18 साल की शिवानी और 22 साल के पाताल प्रसाद के रूप में की।

दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन समाज के सामने आ कर प्रेम का इजहार नही कर पा रहे थे इसलिये दोनों ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

दोनों के परिवार वाले कुछ भी बोलने को तैयार नही है।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- राहुल तिवारी