
फतेहपुर,18 जनवरी । आर्थिक तंगी के चलते बैंक का लोन अदा करने में अक्षम एक युवक ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के खतौली गांव निवासी कुलदीप तिवारी गांव में ही रहकर खेती किसानी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि कुलदीप ने ग्रामीण बैंक से 70 हज़ार रुपये का लोन लिया था। जिसे वह आर्थिक तंगी के कारण अदा नही कर पा रहा था। जिससे कुलदीप तनाव में रहता था। बताया जा रहा है कि कुलदीप रविवार देर शाम खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सोमवार भोरपहर जब पत्नी रश्मि नींद से उठी तो देखा कि पति कुलदीप कमरे में नही है। यह देख अवाक रह गई। कमरे के बाहर जैसे ही घर के आंगन में रश्मि आई तो नजारा देख चीखने लगी। चीख पुकार सुनकर घर मे मौजूद परिजन दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुलदीप का शव घर के आंगन में लगे लोहे के जाल से साड़ी के सहारे बने फांसी के फंदे पर लटक रहा था। नजारा देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक कुलदीप की पत्नी रश्मि देवी, बेटा दीपक व बेटी दीपिका रो-रोकर बेहाल है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना के हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट- विनीत कुमार, फतेहपुर