
इटावा: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी बादमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने उनके पास से 40 हजार नकद और तमंचा कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गये इनामी बदमाश वीटू यादव ने शराब व्यापारी से 6.95 लाख रुपये की लूट की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया है।

इटावा की इकदिल थाना पुलिस और एसओजी को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर ने शराब व्यापारी से लूट के आरोपी बदमाश की चितभवन इलाके में लोकेशन दी। इकदिल थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब व्यापारी से लूट के 25 हजार के इनामी वीटू यादव उर्फ विजय निवासी भरथना इटावा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से लूट गए 40 हजार रुपया और एक 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया।साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे गाड़ी भी बरामद कर ली।
पकड़े गए लूटेरे के ऊपर कई अभियोग पंजीकृत है। आपको बता दे कि इस लूटकांड में 3 शातिर बदमाशों को इटावा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
रिपोर्ट- राहुल तिवारी, इटावा