बदहाल बुनकर टूटी सड़कें और बेरोजगारी है जनता से हुए विश्वासघात का प्रमाण – तनुज पुनिया

बाराबंकी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल दिन प्रतिदिन रोचक होता जा रहा है । राजधानी लखनऊ के नजदीकी बाराबंकी जनपद के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में भी राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा है कि जैदपुर विधानसभा के साथ यहां के नेताओं खास तौर पर जनप्रतिनिधियों ने इंसाफ नहीं किया ईमानदारी से काम नहीं किया यही वजह है कि जैदपुर विधानसभा मे गरीबी पिछड़ापन टूटी हुई सड़कें बदहाल व्यवस्थाएं सरेआम दिखाई पड़ रही हैं।

तनुज पुनिया ने कहा कि जैदपुर में बुनकर बदहाल हैं यहां पर वस्त्र उद्योग के जरिए हजारों लोगों को रोजगार मिलता था लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियां और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से बुनकरों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

ऐसे में यदि जैदपुर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है तो कांग्रेस पार्टी के साथ आना होगा ।उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वह जैदपुर विधानसभा को विकसित और खुशहाल विधानसभा बनाने का काम करेंगे स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार के मोर्चे पर जनता को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

द इंडियन ओपिनियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *