
बलरामपुर – तुलसीपुर में पुलिस महानिरीक्षक ने देवीपाटन मंदिर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से कोरोना नियमो का पालन करने की अपील की।
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में 13 अप्रैल से शुरू हो रहे एक माह के मेले की तैयारियों का पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा डॉ राकेश सिंह ने फोर्स के साथ निरीक्षण किया।

नवरात्र मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। मंदिर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक में महन्त मुकेश संत योगी से मुलाकात की और चैत्र नवरात्र मेले में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। महंत ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए मंदिर परिसर में सभी तैयारियां की जा रही हैं।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी