बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर बोली मायावती- जनता का दिख रहा विश्वास।

लखनऊ – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मी प्रदेश में बढ़ती ही जा रही है। कभी ब्राह्मण कार्ड का सहारा लेकर तो कभी किसानों की पीठ पीछे से राजनीतिक दांव लगाना जैसे काम उच्चता पर हैं। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस समेत अन्य दलें जनता जनार्दन की नब्ज को पकड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में यूपी में ‘ब्राह्मण एक हाईलाइटेड मुद्दा बन गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मेरे निर्देशन में पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जो ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है, के प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बीएसपी पर सजग विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार।

लगातार दूसरा ट्वीट कर उन्होंने कहा कि अयोध्या से 23 जुलाई को श्रीरामलला के दर्शन से शुरू हुआ यह कारवाँ अम्बेडकरनगर व प्रयागराज जिलों से होता हुआ लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है। जिससे विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी है व इसे रोकने के लिए अब ये पार्टियाँ किस्म-किस्म के हथकण्डे अपना रही हैं इनसे सावधान रहें।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *