
बाराबंकी। शुक्रवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में सिरौलीगौसपुर द्वितीय से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मो. अहमद शहंनशाह का गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व मो. अहमद शहंनशाह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्वागत समारोह के दौरान आभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य मो. शहंनशाह ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझ पर जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा और अपने कार्यकाल में आवाम के लिये 24 घण्टे दरवाजा खुला रहेगा। इस मौके पर समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा ने कहा कि मो. अहमद शहंनशाह एक तेज तर्रार व साफ छवि के नेता हैं। वह छात्र जीवन से राजनीति से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता है।
उनके पिता मो. समी नौसा मियां का अदब, सियासी एवं सामाजिक दायरा काफी बड़ा था। जहां से मिले संस्कार ने शहेनशाह को हर समुदाय का चहेता बनाया। वहीं शहेनशाह के ससुर स्व डा ख्वाजा सैय्यद मो युनूस एक शिक्षाविद थे जिन्होंने इरम कालेज की स्थापना कर शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि शहेनशाह की जीत हर धर्म समुदाय के लोगों की जीत हैं। सभी धर्म में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से ही उन्हें यह जीत हासिल हो सकी है।
स्वागत समारोह में मुख्य रुप से पप्पू मिश्रा बिरौली, मृत्युंजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, पूर्व डीडीसी मो. हनीफ, तौकीर कर्रार, मुन्ना सिंह, सत्यवान वर्मा, मो. वासिक, मो. रेहान. मो. उमेर शानू, साकेत मौर्या, धनंजय शर्मा, नीरज दूबे, पी.के.सिंह, शमीम, तौफीक आदि शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी