बारबंकी: मृत बालिका को न्याय दिलाने के लिए हिन्दू महासंघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। ग्राम ताशीपुर निवासी संदीप शुक्ला की 6 माह की मृतक बच्ची को न्याय दिलाने हेतु दिए गए आश्वासन में नजर आती कमी को जल्द पूरा कर रिपोर्ट दिए जाने के संदर्भ में सांसद उपेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा गया।

बताते चलें  की आज राष्ट्रीय हिंदू महासंघ जिला बाराबंकी कार्यकारिणी के तत्वाधान में सौ शैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर के बहुचर्चित कांड के पीड़ित मृत बालिका के माता पिता को दिन प्रतिदिन लंबित होते जा रहे न्याय को अविलंब दिलाने हेतु एवं उन्हें पक्का आवास दिलाने हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू महासंघ सुजीत चतुर्वेदी के आदेशानुसार समाजसेवी प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी की अगुवाई में विधानसभा अध्यक्ष रामनगर प्रवेश राजपूत  मीडिया प्रभारी पंकज दीक्षित द्वारा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गयी कि मृतक बालिका के प्रकरण की जांच को जल्द से जल्द पूरा करके रिपोर्ट दी जाए आरोपी डाक्टर एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए तथा मृतक बालिका के पीड़ित पिता को 2500000 रुपए की धनराशि सहायता के रूप में प्रदान की जाए व मृतक बालिका के  माता पिता को एक पक्का आवास आवंटित किया जाए क्योंकि पीड़ित व्यक्ति कच्चे मकान में रहता है जो भी आधा गिरा हुआ है तथा मृतक बालिका के पीड़ित पिता संदीप शुक्ला को भय मुक्त किया जाए क्योंकि पीड़ित को और उनके परिजनों को यह प्रबल आशंका है की सौ शैया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर के कर्मचारी एवं विपक्षी डॉक्टर उसे किसी न किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं।

उक्त प्रकरण को सांसद ने अपने संज्ञान में लिया और जल्दी ही पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए और मृत बालिका के माता-पिता को जल्दी ही एक पक्का  आवास दिलाने  का पूर्ण आश्वासन दिया

इस अवसर पर मुख्य सहयोगी वैभव मिश्रा एवं आशुतोष अवस्थी व राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गण सतीश कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष, दीपू बाजपेई जिला उपाध्यक्ष,  जिला मीडिया प्रभारी शरद श्रीवास्तव ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील द्विवेदी , विधानसभा रामनगर मीडिया प्रभारी पंकज दीक्षित आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *