बाराबंकी: समाजवादी युवजन सभा ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन!

आज समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के नेतृत्व में बाराबंकी जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

आज पूरे बाराबंकी जनपद में समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने जिले स्तर से लेकर विधानसभा ब्लाक नगर पंचायत स्तर तक “नो विकास नो वैक्सीन नो वैकेंसी” कार्यक्रम के माध्यम से जिला कार्यकारिणी ,विधानसभा, ब्लॉक व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने धारा 144 एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एक सांकेतिक विरोध जताया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश भर में बेरोजगारी कि भयावह स्थिति को स्वीकार कर रोजगार के सवाल को हल करें प्रदेश का युवा सच्चाई को जानता है और अब सरकार के प्रोपगंडा सिंह गुमराह होने वाला नहीं है यूपी की सरकार दावा चाहे जो करे लेकिन आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस ग्रोन अकाल में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हुए हैं इसको लेकर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही बेरोजगार युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं।

जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बराबर इस पर जोर देते हैं कि मुख्यमंत्री इधर उधर की बयानबाजी करना बंद करें और बीजेपी सरकार का पूरा ध्यान टेस्टिंग और वैक्सीन पर लगे इस संबंध में तेजी से काम होना चाहिए समाजवादी पार्टी की मांग है कि सभी नागरिकों को निशुल्क टीकाकरण का लाभ मिलना चाहिए इसके लिए विदेश से भी वैक्सीन मंगवाई जाए तथा देश में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की संख्या बढ़ाई जाए तथा देश में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की क्षमता बढ़ाई जाए सभी युवाओं व बच्चों के लिए भी टीके की व्यवस्था पर अभी से ध्यान दिया जाना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सद्दाम हुसैन ऋषभ सिंह प्रशांत गुप्ता सोनू यादव सैफ अंसारी समीर सिंह पटेल खान साहब दिलीप गोस्वामी अरुण वर्मा सत्यम तिवारी आज समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *