युवा समाजसेवी नितेश मिश्रा को पौधे वितरित करते सनातन फाउंडेशन के सदस्य
बाराबंकी: वृक्ष धरा का आभूषण है, वृक्षो के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नही की जा सकती, वृक्ष बहुपयोगी होते है जहाँ वह हानिकारक गैसों को अवशोषित कर समाज को शुद्ध हवा उपलब्ध कराते है वही वृक्षो से प्राकृतिक संतुलन भी बना रहता है।
उक्त उद्गार सनातन फाउंडेशन के प्रबंधक रोहित द्विवेदी ने कहे और बताया कि आम तौर पर लोग एक दूसरे को उपहार देते है लेकिन उन उपहारों से प्रकृति एवं समाज को कोई फायदा नही होता है जिस कारण योग गुरु संदीपन के निर्देशन में लोगो को उपहार स्वरूप पौधे वितरित करने का निर्णय लिया गया और इस मुहिम को हरियाली मुहिम का नाम दिया गया।
हरियाली मुहिम के तहत अब तक सैकड़ो पौधे वितरित किये जा चुके है और यह कार्य निरन्तर गतिशील है, जिसके क्रम में आज सनातन योग फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा युवा पत्रकार एवं समाजसेवी नितेश मिश्रा को पौधा वितरित किया गया और पौधारोपण करने के उपरांत उसका संरक्षण करने का प्रण भी दिलवाया गया।
सनातन योग फाउंडेशन द्वारा गतिमान हरियाली मुहिम पौध रोपण व वृक्ष संरक्षण को लेकर लोगों में निरन्तर जागरूकता बढ़ा रहा है एवं लोगो को पौध वितरित किया जा रहा है इस मौके पर अधिवक्ता रितेश सिंह नंदन, अमरदीप सिंह, अधिवक्ता बंटी शुक्ला, रंजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा