बाराबंकी। आंधी व बारिश से तबाही! मेंथा को भारी नुक़सान।

बाराबंकी: पिछले चार दिनों से हो रही भीषण उमस व गर्मी से लोग बेहाल रहे, गुरूवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और सुबह करीब चार बजे से आंधी ने तबाही मचाई। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई व काले बादल छाए रहें, जिससे लोगों ने उमस व गर्मी से राहत महसूस की।

शहरी व ग्रमीण क्षेत्रों में कई जगहों पर पेड़ व उसकी डाली टूट कर गिर गई। आंधी के कारण शहरी व ग्रमीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और बारिश के चलते मेंथा किसानों को नुकसान उठाना पड़ा, जिससे मेंथा के किसानों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ेगा। इस समय मेंथा कि फसल की कटाई व पेराई का काम चल रहा है और बारिश के चलते मेंथा कि पत्तियों में दिखाई देने वाली रोए झड़ गये। जिसके चलते पेराई में तेल कम निकलता हैं। और तेज बारिश के साथ बिजली गरज-चमक से भी नुकसान की संभावना से इनकार नही किया जा सकता, जिससे किसानों का कहना है कि बारिश होने से तेल उत्पादन 50 प्रतिशत कम हो सकता है। तेज बारिश ने मेंथा किसानों की नींद उड़ा दी है, जिससे किसानों को नुकसान होगा और मेंथा की कटी फसल भीगने से उसकी पेराई ठप हो गई।

रिपोर्ट-शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *