
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में तस्करों/शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई।
उक्त के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण सुभाष चन्द्र पुत्र अंगनू प्रसाद निवासी ग्राम मुस्तफाबाद देशी थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी, हाल पता- ग्राम इब्राहिमपुर कला थाना देवा जनपद बाराबंकी एवं विमलेश उर्फ अंशू पुत्र माता प्रसाद निवासी श्रावस्ती नगर लखपेड़ाबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को देवा तिराहा, थाना कुर्सी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर मय 10 अदद कारतूस व एक अदद कार महिंद्रा क्वांटो सी 6 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 284-285/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उ0नि0 हर्दोष सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार आजाद, का0 अमित कुमार सिंह, का0 किसन कुमार, हे0का0 जलालुद्दीन, का0 दीपक कुमार सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला