
बाराबंकी। थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा थाना मो0पुर खाला क्षेत्रान्तर्गत फूलपुर चौराहा सूरतगंज के पास से अभियुक्तगण मो0 नाजिम पुत्र अब्दल रासिद निवासी कालाखेड़ा नखासा जनपद सम्भल एवं सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी इबादुल मुल्क थाना नखासा जनपद सम्भल को मय एक अदद ट्रक व 01 किलो 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में प्र0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 पशुपतिनाथ तिवारी, हे0का0 संतोष तिवारी, सुभाष चन्द्र सरोज, का0 अरुण मिश्रा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी एवं एसटीएफ टीम लखनऊ में निरीक्षक दिलीप तिवारी, उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय, हे0का0 रुद्धनारायण उपाध्याय, का0 अशोक राजपूत, का0 विजय वर्मा, का0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह