
बाराबंकी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं सन्निकट त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 26/27.03.2021 को जनपद में कुल 16 अभियोग पंजीकृत कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 480 लीटर कच्ची शराब व अवैध शराब भट्ठी बरामद की गई तथा मौके पर लगभग 38 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
रिपोर्ट – नितेश मिश्र