
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर के नेतृत्व में आज मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर दो अभियुक्तों मुस्तकीम पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम कुतबापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी व योगेन्द्र कुमार उर्फ भोकी पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी ग्राम चित्तापुरवा मजरे सिहाली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम कुतबापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार कर कुल 13 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, कारतूस, एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0-127/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे स्थान बदल-बदलकर अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है, जिन्हें ग्राहक मिलने पर बेच दिया जाता है एवं उससे प्राप्त धन से अपने व अपने परिवार का जीवन यापन किया जाता है। अभियुक्तगण पूर्व में भी जनपद बाराबंकी के विभिन्न थानों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्त मुस्तकीम थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जो पहले से ही पांच मामलों का वांछित अभियुक्त है। जिसका एच.एस. नं0 92ए है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्या, उ0नि0 जैद अहमद, उ0नि0 प्रफुल्ल कुमार यादव, उ0नि0 मनोज कुमार सैनी, हे0का0 रामसुन्दर, हे0 का0 छविनाथ यादव, का0 राजबहादुर, का0 दीपक जायसवाल, का0 निशान्त कुमार, का0 रविन्द्र यादव थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा