
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी के नेतृत्व में दिनांक 01.04.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शातिर अभियुक्त रामसेवक विश्वकर्मा पुत्र राम औतार निवासी नरायनपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ को पिलहटी जंगल थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0-100/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त राम सेवक विश्वकर्मा ने पूछताछ पर बताया कि मैं गांव/बस्ती से दूर पिलहटी के जगंल में तमंचा बनाता हूं और ग्राहक मिलने पर एक तमंचा दो-ढाई हजार में बेच देता हूं । अभियुक्त राम सेवक बहुत शातिर है, यह पूर्व में भी बाराबंकी व लखनऊ से जेल जा चुका है जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमें जनपद लखनऊ एवं बाराबंकी के थानों में पंजीकृत है । अभियुक्त थाना इटौंजा का हिस्ट्रीशीटर है जिसका एचएस नं0 45ए है।उक्त अभियुक्त पहले भी 6 मामलों में वांछित रहा है।
पुलिस टीम में प्र0नि0 धर्मवीर सिंह, नि0 संजीव कुमार सिंह, उ0नि0 अशोक कुमार वर्मा, उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव, उ0नि0 अनिल कुमार, हे0का0 विपिन पाठक, का0 अभिषेक सिंह, का0 अभिषेक सिंह-।।, रि0का0 सुधीर कुमार थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट- नीतेश मिश्रा