बाराबंकी: एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस बरामद।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

उक्त के क्रम में प्रभारी निरीक्षक देवा धीरज कुमार के नेतृत्व में मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सतीश चन्द्र रावत उर्फ जंगली पुत्र रामनरेश रावत निवासी ग्राम रीवासीवां मजरे कतुरीकला थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को मोहम्मदपुर नहर पुलिया थाना देवा के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 02 कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवा पर पर मु0अ0सं0 242/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार, उ0नि0 सौम्य कुमार जायसवाल, हे0का0 मुनीर अहमद, का0 बृजेश कुमार प्रजापति थाना देवा जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट-मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *