
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मैन्युअल इंटेलीजेन्स के आधार पर अभिसूचना विकसित करते हुए अभियुक्त मो0 तालिब पुत्र अली अहमद निवासी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 05 अदद एन्ड्रायड मोबाइल व 40 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
उक्त बारामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 497 /2021 धारा 41/411 भादवि व मु0अ0सं0 498/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- योगेश तिवारी