
बाराबंकी।सतरिख हरख ब्लाक के ग्राम निरूमऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा व्यापक रूप से चलाए जा रहा। अभियान मिशन ऑक्सीजन के अंतर्गत नीम,पीपल, बरगद के वृक्षारोपण किए गए।
उक्त अवसर पर एबीवीपी राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह संयोजक सीताकांत मिश्र स्वयंभू ने कहा कि एबीवीपी अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव के साथ देश समाज के लिए कार्य करने वाला छात्र संगठन है। और कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए। जनमानस को पर्यावरण को सुरक्षित मां स्वच्छ रखने हेतु आग्रह किया है। और बताया कि आज पूरे अवध प्रांत में परिषद के कार्यकर्ता मिशन ऑक्सीजन नाम से अभियान चला कर छायादार एवं औषधीय पौधों को लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहें।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, अरविंद तिवारी, डॉ श्रीचन्द्र,विजय तिवारी,अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा