
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद नें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना जैदपुर पर पंचायत चुनाव से सम्बन्धित समस्त उम्मीदवारों व समर्थकों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना जैदपुर पर पंचायत चुनाव से सम्बन्धित समस्त उम्मीदवारों व समर्थकों से संवाद स्थापित कर आगामी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट प्राप्त करने जैसे असंवैधानिक कार्य न करने हेतु बताया।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि चुनाव में यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुध्द सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो पुलिस के संज्ञान में लाने के लिए बताया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रो मनोज कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामसूरत सोनकर,प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा