
बाराबंकी। दिनांक 24 जनवरी 2021 को जनपद बाराबंकी में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सोमैया नगर, देवा रोड में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ अपरान्ह 1:00 बजे मुख्य अतिथि बाराबंकी सांसद उपेन्द्र रावत द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य विधायकगण भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं ।
उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में ODOP योजना और विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया जाएगा एवं ODOP प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ साथ विभाग की वित्त पोषण योजनाओं – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम,odop योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले उद्यमियों को भी स्वीकृति/ वितरण प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में दुग्ध विभाग के गोकुल एवम् नंदलाल पुरस्कार के साथ साथ श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत भी पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा तथा विभागों द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह