बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ता के दुरूपयोग का डटकर मुकाबला करेंगी, न्याय पंचायत प्रभारी, बूथ अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी का एहसास करके कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करायें। जिला पंचायत सदस्य के 57 प्रत्याशियों के चुनाव में 41 प्रत्याशियों का चयन करके कांग्रेस पार्टी ने पंचायत चुनाव का जंगी नगाड़ा बजा दिया हैं। पार्टी का हर नेता, कार्यकर्ता तन मन धन से चुनाव में जुट जायें। प्रत्याशी अपना मनोबल ऊंचा रखे, ग्रामीण अंचल में कांग्रेस के पक्ष में हवा का रूख हैं, कामयाबी आपके कदम चूमेगी। प्रत्याशी चयन हेतु 33 सदस्यी स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का ऐलान करेंगी।
उक्त आशय की जानकारी आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर इन्दिरा मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व सांसद छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी डाॅ.पी.एल.पुनिया ने दी। बैठक का संचालन स्वयं जिला अध्यक्ष ने किया तथा विशिष्टि अतिथि के रूप में जनपद के प्रदेशीय प्रभारी सचिव प्रदीप कोरी विशेष रूप से मौजूद थें।
जनपद के प्रदेशीय प्रभारी सचिव प्रदीप कोरी ने आयोजित बैठक में बताया कि जनपद में कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, पूर्व सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया की अगुवाई में 33 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया हैं, जो जनपद की 57 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में गहन छानबीन करके प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देंगी, जिसकी विधिवत् घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे।
जनपद की स्क्रीनिंग कमेटी में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सदस्य ए.पी.गौतम, पूर्व विधायक छोटेलाल यादव, सरवर अली खां, श्रीमती राजलक्ष्मी वर्मा, तनुज पुनिया, जमील अहमद पूर्व प्रमुख देवा, माताबख्श सिंह पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हैदरगढ़, अमरनाथ मिश्रा पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रामनगर, रंजीत मिश्र प्रधान संघ अध्यक्ष सिद्धौर सहित सिद्दीक पहलवान, आदर्श पटेल, ज्ञानेश शुक्ला, दीपक सिंह रैकवार, वीरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सै. सुहेल अहमद, इरफान कुरैशी, अली अब्बास जैदी, महबूब-उर-रहमान किदवई, हरिताश यादव, शबनम वारिस, विजयपाल गौतम, कमल भल्ला, सिकन्दर अब्बास रिजवी, राजवीर वर्मा, गुलजार अंसारी, सत्य प्रकाश वर्मा, प्रेमनरायण मिश्र, सईद अहमद सहित नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में लगभग 41 सदस्यों के प्रत्याशी चयन में लगभग अन्तिम रूप दे दिया गया हैं। आज विकास खण्ड अध्यक्षगणों, विकास खण्ड प्रभारी सचिव, विधानसभा प्रभारी महासचिव की बैठक में शेष 16 प्रत्याशियों के नाम के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं जो दो दिन में प्रत्याशियों के नाम की सूची जनपदीय नेतृत्व को सौंप देंगे, जिनपर स्क्रीनिंग कमेटी में प्रभारी प्रदेशीय सचिव की मौजूदगी में गहन चर्चा करके अंतिम रूप देकर प्रदेशीय नेतृत्व को भेजकर अनुमोदन कराकर प्रत्याशी घोषित कर दिये जायेंगे। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के चुनाव में कोई बाधा न उत्पन्न हो इसके लिये विधानसभा स्तर पर प्रचार समिति का गठन होगा, एक प्रचार समिति जनपद स्तर की होगी जो प्रत्याशी की मांग पर चुनाव प्रचार करके प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने का कार्य करेंगी।
कांग्रेस कार्यालय पर जिला कमेटी, विकास खण्ड अध्यक्षगण, वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक को मुख्य रूप से पूर्व सांसद ए.पी.गौतम, मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया, सिद्दीक पहलवान, अमरनाथ मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया।
रिपोर्ट-मोहित शुक्ला