
रामसनेही घाट, बाराबंकी। कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत नवागत चौकी प्रभारी हथौंधा अशोक सिंह का स्वागत ब्लॉक प्रभारी बनीकोडर ग्रीन गैंग / पर्यावरण सेना श्रीचन्द्र वर्मा ने अमरूद के पौधे को भेट कर स्वागत किया। ग्रीन गैंग / पर्यावरण सेना तहसील प्रभारी रामसनेही घाट के आशीष सिंह के आवाहन पर तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण मुहिम तेजी से चलाया जा रहा है।
ग्रीन गैंग टीम किसी विशेष आयोजन जैसे विवाह, मुंडन संस्कार,जन्मदिवस व अन्य कई कार्यक्रमों में बुके देने के बजाय पौधा भेंट करती है जिससे लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता व प्रेम भावना हो सकें।
इसी क्रम में पर्यावरण सैनिक श्रीचन्द्र द्वारा चौकी प्रभारी को पौधा देकर स्वागत किया गया। चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने ग्रीन गैंग की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि आज पर्यावरण को संरक्षित कर उसे और अधिक बढ़ाना यह बेहद जरूरी हो गया है।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा