
बाराबंकी: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए नामांकन के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन कक्ष, विकास खण्ड देवा तथा विकास खण्ड बंकी का जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) डाॅ0आदर्श सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पारदर्शी ढ़ग से नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जाये। ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का नामांकन कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला