बाराबंकी: जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में भरा पानी! मरीज बेहाल, अधिकारी अन्जान

बाराबंकी: अब इसे अव्यवस्था कहे या अधिकारियों की लापरवाही जब जनपद के जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में पानी भर जाए और तीन दिनों तक मरीज के साथ साथ तीमारदार भी उसी पानी मे रात बिताने को मजबूर हो।

यह मामला है जनपद के जिला चिकित्सालय का जहाँ पिछले कई दिनों से सर्जिकल वार्ड में पानी भरा होने के कारण मरीजो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड में बने शौचालय के पाइप लाइन के चोक हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई हालांकि तैनात सफाईकर्मी द्वारा पानी निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी।

वही इस मामले को लेकर जब चिकित्सालय अधीक्षक एस0के0 सिंघसे बात की गई तो वह उक्त समस्या से अनभिज्ञ थे हालांकि सम्बंधित अधिकारियों से बात करने के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित कर दिया गया और जब तक वार्ड में पानी की समस्या दूर नही हो जाती मरीजो को अन्य वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए है।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *