बाराबंकी: जेवरात लूटकर भागने वाले अभियुक्तों सहित खरीदार सुनार पुलिस की गिरफ्त में

बाराबंकी। वादी रोहित कुमार पुत्र राम नरेश निवासी पपेहरा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने थाना देवा पर सूचना दी कि दिनांक-22.06.2021 को वह अपनी मोटर साइकिल से पत्नी के साथ आ रहा था तो देवा-कुर्सी रोड पर ग्राम बंधिया के आस-पास अज्ञात लोगों द्वारा मेरी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र व गले का हार छीन कर देवा नहर पटरी की तरफ भागे गये है। इस सूचना पर थाना देवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 235/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक देवा के नेतृत्व में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 26.06.2021 को मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों चांद बाबू पुत्र अतहर अली निवासी ग्राम बनवा थाना जहांगीराबाद, अली अब्बास पुत्र तजमुल हुसैन निवासी बनवा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी एवं अंकित सोनी पुत्र संकटा प्रसाद सोनी निवासी मौलवी गंज कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को मामा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी की एक टिक्की पीली धातु, एक अदद मोबाइल फोन, 6000/-रूपये नकद, मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्रो0 नम्बर-UP 41 AY 6051 (घटना में प्रयुक्त), मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस (सुढ़ियामऊ से चोरी की गयी) बरामद किया गया। विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/468/201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूंछताछ पर बताया कि उन लोगों ने दिनांक 22.06.2021 को कुर्सी रोड पर मामा नहर से पहले बधिया गांव के आस पास मोटर साइकिल से जा रहे परिवार से हार खींच करके भाग गये थे जिसमें उन लोगों ने हीरो स्पलेन्डर प्लस नम्बर UP 41 AY 6051 मोटर साइकिल का उपयोग किया था। मोटर साइकिल के नम्बर की जानकारी लोगों व पुलिस को हो गयी थी। उन लोगों ने राधे ज्वैलर्स फतेहपुर जाकर छीने हुए हार को 27000 रूपये बेंच दिया जिसमें से 6000 रूपये बरामद हुए है। उसके बाद उन लोगों ने एक स्पलेन्डर मो0 साइकिल दिनांक 24.6.2021 को सुढिया मऊ के पास से चुराई और उस मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट बदल कर UP 41 AY 6051 लिखा हुआ नं0 प्लेट लगा दिया और इस गाड़ी को जंगल में छोड़ने के फिराक में थे। जिससे पुलिस को यह गाड़ी बरामद हो जाती और वे इस बात का लाभ लेते कि मेरी गाड़ी से घटना नहीं हुई थी।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार, उ0नि0 त्रियुगी नारायण तिवारी, हे0का0 रामरतन सरोज, हे0का0 लवकुश सिंह थाना देवा जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट-नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *