
बाराबंकी। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील हैदरगढ़ में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये कि आगामी तहसील दिवस से पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण मानक के अनुसार कर लिया जाए। कोई भी शिकायत लंबित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हो रही लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जायेगा। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी आदेश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान कुल 145 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें से राजस्व विभाग से सम्बन्धित 38 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 36 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 31 प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से सम्बन्धित 33 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ जितेन्द्र कटियार, तहसीलदार हैदरगढ़ विश्वामित्र सिंह, जिला विकास अधिकारी के0के0सिंह, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह