बाराबंकी: दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल फोन व रुपये बरामद।

बाराबंकी। राहुल कुमार तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी भरथापुर मजरे महूआलखन थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ने तीन दिन पहले थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि दिनांक 30.09.2021 की रात्रि में डीसीएम नं0 यूपी 32 एनएन 9526 लखनऊ से फ्लिपकार्ट कंपनी से सामान लोड करके बांसी जिला सिद्धार्थनगर के लिए जा रहा था कि कमता पर दो व्यक्ति लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गये। व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल व 8400/-रुपये ले लिए एवं 20 हजार रुपये की और मांग की। जनपद बाराबंकी के विशाल मेगा मार्ट के पास रात्रि में एटीएम से पैसे निकालने के बहाने मै जान बचाकर भाग गया। जो लोग मेरे गाड़ी पर बैठे थे वो लोग आपस में जावेद व छोटू नाम ले रहे थे। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 790/2021 धारा 386 भादवि पंजीकृत किया गया था।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा विवेचना/साक्ष्य संकलन के आधार पर दो अभियुक्तों मो0 जावेद पुत्र अतीक अहमद व छोटू उर्फ मो0 सोहेल पुत्र मो0 गुलफाम निवासी शाहपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक मोबाइल फोन व 2130/-रुपये बरामद हुए। मुकदमा उपरोक्त में धारा 392/411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमर सिंह, उ0नि0 प्रफुल्ल कुमार, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार मिश्रा, का0 अश्वनी सिंह, का0 सावन कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी एवं स्वाट/सर्विलांस टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम अनिल कुमार पाण्डेय मय टीम के शामिल रहे।

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *