बाराबंकी: धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का प्रयास! पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बाराबंकी: जनपद धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के प्रयास का एक मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है दरअसल वादी भाग्य नाथ दूबे पुत्र श्री राघवराम दूबे निवासी 1/1बी विशेषखण्ड गोमती नगर जनपद लखनऊ द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी गयी कि वह 10वीं वाहिनी पी.ए.सी. बाराबंकी के गेट के बगल में जमीन की देखभाल करते है जिसपर कुछ लोग उस जमीन की बाउड्री के गेट का ताला तोड़कर अन्दर गये हैं, ऐसी सूचना एवं उन लोगों का मोबाइल नम्बर मुझे मिला। जिससे मेरे द्वारा बात करने पर पता चला कि सिद्धार्थ नाथ मिश्रा, जनार्दन मिश्रा आदि ने पंकज व राहुल श्रीवास्तव को धोखाधड़ी से इस जमीन अपना बताकर जालसाजी करके बेचने के नाम पर रूपया लेना चाहते है और इसीलिए सिद्धार्थ नाथ मिश्रा आदि लोगों ने जमीन पर अपना हक दिखाने के लिए गेट का ताला तोड़कर अन्दर रखा टुल्लू पम्प व अन्य कृषि सामान उठा ले गये उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-513/2021 धारा 419/420/457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये सामान की बरामदगी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण सिद्धार्थ मिश्रा पुत्र जितेन्द्र नाथ मिश्रा निवासी टिकरिया सिद्धौर थाना कोठी जनपद बाराबंकी,अवनाथ त्रिपाठी पुत्र स्व0 हरीशचन्द्र त्रिपाठी, व्यास उर्फ पाठक पुत्र हरिशचन्द्र पाठक निवासीगण बखीरा थाना बखीरा जनपद सन्तकबीर नगर को चोरी के सामान टूल्लू पम्प,अन्य कृषि सामान व दो अदद चेक के साथ चौपुला तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *