बाराबंकी: नकली दस्तावेज के आधार पर बैंक से बनवाई केसीसी! निकाले 6.37 लाख रुपये।

 

बाराबंकी: समाज में लोगों के बीच धन कमाने की लालसा इस कदर हावी होती जा रही है की अब वह बैंकों से भी फर्जीवाड़ा करने लगे हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जनपद बाराबंकी से जहां पर दो अभियुक्तों ने जमीन का फर्जी मालिक बन कर बैंक से लाखों रुपए निकलवा लिए।

जनपद बाराबंकी की पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वादिनी रामदुलारी पत्नी मंशाराम निवासी गजियापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज से केसीसी कार्ड बनवा कर ओरियण्टल बैक ऑफ कामर्स शाखा नाका सतरिख से 9 लाख, 37 हजार रूपये निकाल लिया गया । इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-1114/2020 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया ।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्त राम नरायन पुत्र मंशाराम निवासी गजियापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, राजरानी पत्नी मिहीलाल निवासी चन्देशुआ जैपालपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर को नाका सतरिख के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से आधार कार्ड, पैनकार्ड, ओरियण्टल बैंक ऑफ कामर्स के 02 व इलाहाबाद बैक की 01 पासबुक (रामदुलारी के नाम से) बरामद किया गया।

अभियुक्तगणों से पूछताछ एवं विवेचना से प्रकाश में आया कि वादिनी राम दुलारी के चार बेटे है और वह अपने बेटे ललित के साथ रहती है इसलिए सारी सम्पत्ति को उसके नाम ही करना चाहती थी जबकि दूसरा बेटा बाबा बन गया है और तीसरा बेटा गांव में व चौथा बेटा रामनरायन लखनऊ में रहता है । लखनऊ में रहने वाले बेटे राम नरायन को जब पता चला कि उसका सम्पत्ति में हिस्सा नही मिलेगा तो उसके द्वारा योजना बनाकर अपनी ममेरी सास राजरानी को राम दुलारी के नाम से फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाया और राजरानी को राम दुलारी के नाम से हर जगह प्रस्तुत करता था । इसी आधार पर राम दुलारी के नाम से जमीन के दस्तावेज के आधार पर ओरियण्टल बैंक ऑफ कामर्स शाखा नाका सतरिख जनपद बाराबंकी से 9.37 लाख लिमिट का केसीसी बनवाया और उसमे से 6.37 लाख रूपये निकाल कर दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया ।

यह भी ज्ञात हुआ कि पूर्व में वर्ष-2018 में थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत राम दुलारी की 25 बीघा जमीन थी उसे भी राम नरायन ने राजरानी को फर्जी राम दुलारी दिखाकर करीब 01 करोड़ 50 लाख रूपये में बेच दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ में मु0अ0सं0-445/19 धारा 419/420/467/468/471/323/504/506 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । अभियुक्तगण द्वारा इस तरह लगातार फर्जी दस्तावेज के आधार पर आपराधिक कृत्य किया गया, जिन्हे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

बाराबंकी से अंकित वर्मा के साथ नितेश मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *