
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर संजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में आज थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तगण उस्मान उर्फ कोली पुत्र सुबराती बाबू पुत्र सुबराती हारुन पुत्र सुबराती इसरार पुत्र निसार निवासीगण मिठवारा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम मिठवारा से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से 01 ठीहा, 01 बांका, एक अदद तराजू मय बाट व करीब 04 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित पशु मांस बरामद हुआ, थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 133/2021 धारा 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 429 भादवि पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला