बाराबंकी: पांच हजार के इनामिया और एक गैंगस्टर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बाराबंकी: जनपद में घट रही चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री रामचन्द्र सरोज के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।

आज थाना रामनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/2020 धारा 460 भा0द0वि0 व 433/2020 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 शातिर चोर जिसका नाम नन्हकू पुत्र रामलखन निवासी ओरीलालपुरवा थाना रामनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर व बदोसराय क्षेत्रों में की गयी चोरी से सम्बन्धित 3500/- रुपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0- 195/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 5000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

उक्त वांछित अभियुक्त द्वारा जनपद बाराबंकी में चोरी की विभिन्न घटनाएं कारित की गयी थी जिसमे कारित की गयी थी जिसमे दिनांक- 23.09.2020 को वादी दिनेश कुमार पाण्डेय पुत्र श्री कन्हैया लाल पाण्डेय निवासी लहड़रा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के घर में घुस कर सोने/चांदी के आभूषण, नकदी, पीपरमेंट का तेल व प्रधानी के कुछ महत्वपूर्ण कागजात चोरी किये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-433/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था।

वही दूसरी ओर दिनांक- 22.08.2020 की रात्रि को वादी नागेश्वर प्रसाद पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी सतनापुर मजरे खिझना थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी के घर से सोने व चांदी के जेवरात व नकदी चोरी किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 112/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था।

तीसरा मामला दिनांक- 13.09.2020 की रात्रि को वादी बालचन्द्र एडवोकेट पुत्र स्व0रघुनाथ प्रसाद निवासी श्यामनगर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी के घर सोने/चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 166/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था।

इसी क्रम में दिनांक- 19.09.2020 की रात्रि में वादी राजीव कुमार पुत्र भानूप्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट बिन्दौरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी के घर से सोने/चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल चोरी किये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना मसौली में मु0अ0सं0 230/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है । गिरोह में 6-7 सदस्य सक्रिय रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है । अभियुक्तगण द्वारा चोरी की घटनाओं को कारित करने से पहले घर की रेकी की जाती है एवं उससे सम्बन्धित सारी जानकारी आस-पास से एकत्रित करने के पश्चात् गिरोह के सभी सदस्य रात्रि के समय चिन्हित घरों में चोरी की घटना कारित करते है और चोरी किये गये सामान को टैम्पो में लादकर भाग जाते है। उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित अभियुक्त के 03 अन्य साथी अभियुक्त सम्भारी पुत्र माता प्रसाद विजय उर्फ खुनखुन पुत्र मिश्रीलाल समर सिंह उर्फ पपली पुत्र मिश्रीलाल निवासीगण मधवा जलालपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उक्त के अतिरिक्त रामनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित पर नियन्त्रण रखने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रामनगर रामचन्द्र सरोज के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अभियुक्त अदनान पुत्र बबलू निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को चौकाघाट रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया।

तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 194/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त अदनान के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अदनान उपरोक्त थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 293/21 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित है।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *