
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री दिनेश कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मसौली के नेतृत्व में आज दिनांक 10.07.2021 को थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 नसीम पुत्र मो0 वसीम निवासी बांसा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को बांसा तिराहे से सफदरगंज जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में अभियुक्त के पास से 105 ग्राम अवैध स्मैक व एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41 एडी 0971 बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0 159/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मसौली श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव, व0उ0नि0 श्री रामकृपाल सिंह थाना मसौली, का0 जयन्त, का0 अजीत राजपूत थाना मसौली शामिल हुए।
रिपोर्ट – नितेश मिश्रा