
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा चोरों/लुटेरों एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त के क्रम में विभिन्न थाना स्तर पर एक व्यक्ति को अवैध असलहा तथा एक व्यक्ति को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक घुंघटेर सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर एक अभियुक्त सोनू पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम रायपुर परेवा थाना अटरिया जनपद सीतापुर को ग्राम छिलगंवा मोड़ थाना घुंघटेर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद की गयी। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना घुंघटेर पर मु0अ0सं0 84/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

वही क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पवन कुमार पुत्र केतार निवासी मो0 भग्गनपुरा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को ग्राम बरगदहा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से कुल 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 136/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
मोहित शुक्ला के साथ नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!