
बाराबंकी: थाना कुर्सी पुलिस की तत्परता उस समय मिसाल बन गयी जब गुमशुदा को मात्र 02 घण्टे में सकुशल बरामद कर लिया गया बरामद।
वादी द्वारा थाना कुर्सी पर सूचना दी गई कि उसकी भतीजी नाराज होकर कहीं चली गई है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उक्त सूचना पर थाना कुर्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 115/2021 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत किया गया। प्र0नि0 कुर्सी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयास से मात्र 02 घण्टे में गुमशुदा को सिबलीपुरवा थाना टिकैतनगर से सकुशल बरामद किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कुर्सी धर्मवीर सिंह ने गुमशुदा को मिठाई एवं कपड़े भेंट कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।
रिपोर्ट- योगेश तिवारी