
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
आज थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना विकसित करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-10/2021 धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त राजेन्द्र रावत पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम देवरा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को 170 ग्राम नाजायज मारफीन व राजेन्द्र रावत पुत्र राम सनेही निवासी ग्राम धोबहिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को 120 ग्राम नाजायज मारफीन कुल 290 ग्राम नाजायज मारफीन के साथ दादूपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 14-15/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी,उ0नि0 पन्नालाल सोनी,का0 भीष्म प्रताप सिंह,का0 सुरेन्द्र मिश्रा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह