
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों पृथ्वी उर्फ मिहिर पुत्र राजेश नाई निवासी दयानन्दनगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी एवं मुकीम उर्फ समीर पुत्र यासीन निवासी ग्राम बनवा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को वादी नगर कट टेन्ट हाउस गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के पास से चोरी की 01 अदद मोटसाइकिल, सोने-चांदी के जेवरात व 02 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 586/21 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 587-588/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गैंग हैं, जो लखनऊ व बाराबंकी में रैकी कर बन्द घरों में चोरी की घटनाएं करते है । उनका तीसरा साथी वांछित है, जो इनके साथ मिलकर चोरी करता है तथा चोरी के सामान को बिकवाने का काम करता है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, उ0नि0 शशिकान्त सिंह, उ0नि0 अभिषेक कुमार यादव, का0 दिनेश सिंह व का0 विनय जायसवाल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट-नितेश मिश्रा