बाराबंकी: बकरीद व सावन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न।

बाराबंकी। सोमैया नगर पुलिस चौकी पर बकरीद व सावन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकौली व टिकरा पट्टी के हिन्दू ,मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

उक्त के क्रम में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि शासन व उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार कोविड संक्रमण के चलते बकरीद पर मस्जिदों में सिर्फ पांच लोग नमाज़ अदा करेंगे और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही करेंगे तथा कुर्बानी के अवशेष का गड्ढा खोद कर निस्तारण करेंगे तथा सावन के अवसर पर सामूहिक कावंड़ यात्रा पर रोक है। किसी प्रकार की यात्रा आयोजित नहीं होंगी। सभी समुदाय मिलकर शांति से पर्व को मनाए।

इस अवसर पर सोमैय्या चौकी प्रभारी कामेश राज सिंह, प्रधान ढकौली सोनू महाराज, शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही, जिला सचिव प्रवीन वर्मा,दिलीप शुक्ला, प्रताप अवस्थी, मो0 शब्बीर,अब्दुल कलाम,बीपी उपाध्याय, संजय मौर्य,उमेश गुप्ता,प्रांशु मिश्रा, विशाल मिश्रा, पवन मिश्रा एडवोकेट, सुनील वर्मा,भाजपा नेता देवराज त्रिपाठी,दिनेश वर्मा,धनसेठ सिंह,हरिशंकर मिश्रा, अंशुमान मिश्रा, विवेक मिश्रा,धर्मेंद्र शुक्ला, अनीश वर्मा ,शेरू ,ज्ञान प्रकाश ,राजेश गुप्ता, मनोरथ यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *