
हैदरगढ़/बाराबंकी – भाजपा नेताओं मे एकता ना होने के कारण पूरी तरीके से गुरुवार को ब्लॉक सभागार हैदरगढ़ मे आयोजित ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया बिना किसी नतीजे के निरस्त हो गयी /
बैठक मे भाजपा के दो मण्डल अध्यक्ष अपने अपने समर्थित प्रधान को अध्यक्ष बनाने की जुगाड़ मे जूटे रहे, लेकिन संगठन मे आपसी तालमेल नहीं होने के कारण दोनों मण्डल अध्यक्षो को निराश होकर जाना पड़ा, बैठक अगले मंगलवार तक स्थगित हो गयी है /
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुबेहा जहाँ अपने समर्थित प्रधान हनुमान प्रसाद द्विवेदी के पक्ष में खड़े नजर आए तो वही हैदरगढ़ मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह (मुन्नू) दूसरे प्रधान के पक्ष में थे
इस बैठक में सबसे बड़ी बात यह रही की सभी ग्राम प्रधानों को आमंत्रित नहीं किया गया था /
दोनों का आपस में मनमुटाव और टकराव को देखते हुए प्रधानों की गैर हाजिरी का हवाला देते हुए बैठक को आखिरकार निरस्त करना पड़ा आगामी बैठक मंगलवार को सुबह 10:00 बजे ब्लॉक सभागार में पुनः आयोजित की जाएगी /
इस अवसर पर पेचरुवा ग्राम प्रधान सोनू सिंह अरुण यादव, राजू सिंह, नीरज सिंह समेत अन्य प्रधान गण उपस्थित रहे!
रिपोर्ट – मनोज मिश्रा