
बाराबंकी: जनपद में 01 जून, 2021 से 18-44 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड टीकाकरण किया जायेगा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए प्रतिदिन 02 वर्कप्लेस सीवीसी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा।
जिला सूचना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों के लिए 01 जून, 2021 से जमील-उर-रहमान गर्ल्स इण्टर कालेज, कम्पनी बाग बाराबंकी में प्रातः 09 से 05 तक कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
जिला सूचना अधिकारी, बाराबंकी ने बताया कि जनपद के समस्त मीडियाप्रतिनिधि का प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन 01 जून, 2021 से जमील-उर-रहमान गल्र्स इण्टर कालेज, कम्पनी बाग बाराबंकी में प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त मीडियाप्रतिनिधि का नाम, मोबाइल नम्बर व उम्र सहित विवरण की सूची 30 मई, 2021 तक कार्यालय की ईमेल barabankiadi@gmail.com तथा मोबाइल नंबर 9453005407 पर प्रेषित करें, जिसमें 18-44 वर्ष हेतु अलग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु हेतु अलग सूची रहेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा। सभी प्रेस प्रतिनिधियों से टीकाकरण कराने की अपील की गयी है।
रिपोर्ट- अंकित शुक्ला