बाराबंकी: राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने की समीक्षा! दिए आवश्यक निर्देश

बाराबंकी। राज्य बाल अधिकार संरक्षण उत्तर प्रदेश सदस्य डाॅ0शुचिता चतुर्वेदी जनपद बाराबंकी में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मिशन शक्ति, पाॅक्सो, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, नो चाइल्ड लेबर, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान बाल गृह एवं बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं और अधिकारियो से कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में समीक्षा की।

बैठक के दौरान वहाॅ पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मिशन शक्ति, पाॅक्सो, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, नो चाइल्ड लेबर, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान बाल गृह एवं बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोविड बीमारी से हुई है।

उन बच्चों का पूरा डाटा तत्काल तैयार कर उपलब्ध कराये, जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन बच्चों को मिल सके, जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही आरटी एक्ट के तहत बच्चों को लाभान्वित किया जाये। आरटी एक्ट का लाभ एक-एक बच्चे तक पहुॅचे, जिससे उन बच्चों का भविष्य उज्ज्वलमय हो। स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाड़ी द्वारा किये जा रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इसके साथ ही डाॅ0चतुर्वेदी ने बैठक के दौरान जनपद में चल रहे आक्सीजन प्लांट की जानकारी ली। मिशन शक्ति, सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये।


सदस्य डाॅ0शुचिता चतुर्वेदी ने जिला महिला चिकित्सालय में लेबर वार्ड, पीकू वार्ड, महिला विशेष टीकाकरण वार्ड तथा पुलिस रिपोर्टिंग चौकी में निरीक्षण किया। सभी राशन कार्ड लाभार्थियों के सत्यापन हेतु आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। राशन कार्ड की गहनता से जाॅच करने के निर्देश दिये गये। कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थलों का निरीक्षण किया। आदर्श कोतवाली नगर के निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, महिला की शिकायत के प्रार्थना पत्रों की जानकारी तथा शिकायतकर्ता के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी ली।

अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बैठक में उपस्थित आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0 के0 एस0 चैहान, सीएमएस महिला, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी सहित मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *