बाराबंकी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन।

बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धान्तों, विचारधारा पर चलकर देश एवं प्रदेश में भाईचारा रह सकता हैं। देश में खुशहाली रहे समाज के सभी धर्मों के लोग अमन, चैन, शान्ति से रहे इसके लिये समाज को गांधी जी के दिखायें गये रास्ते पर चलना पड़ेगा। आज का प्रत्येक युवा जो कल का देश का भविष्य हैं उसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श, विचारधारा का ज्ञान आवश्यक हैं, विगत् वर्षों तक मेरे द्वारा राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था लेकिन इस वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सामान्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके लिये मैं आनन्द विहार इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं साई इण्टर कालेज लखपेड़ाबाग के प्रबन्धक का आभार व्यक्त करता हूॅ कि जिन्होंने अपने विद्यालय का भवन देकर प्रतियोगिता सम्पन्न करायी।

उक्त बातें जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजक तनुज पुनिया ने प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व विद्यालय प्रांगण में प्रतियोगिता में शामिल होने आये छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच व्यक्त कियें।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परीक्षा नियंत्रक विशाल वर्मा ने बताया कि तनुज भैया की प्रेरणा से यह प्रतियोगिता सम्पन्न करायी जा रही हैं जिसमें जनपद के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के 1575 छात्र आनन्द विहार इण्टर कालेज लखपेड़ाबाग तथा साई इण्टर कालेज लखपेड़ाबाग में प्रतियोगिता दे रहे हैं। प्रतियोगिता 60 मिनट की होगी जिसमें 60 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होकर 11 बजे समाप्त हुई, 30 मिनट में प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गयें।

परीक्षा नियंत्रक श्री वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता परिणाम आन पर 50 विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किया जायेंगा जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले विजेता प्रतिभागी को स्मार्टफोन, द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को टेबलेट तथा तृतीय स्थान पाने वालें प्रतिभागी को साईकिल दी जायेंगी, इसी तरह 47 प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार के रूप में दीवार घड़ी दी जायेंगी।

प्रतियोगिता में विशेष सहयोग देने वाले राजवीर वर्मा, शुभम मिश्रा, अनुज कुमार, नरेन्द्र भारती, प्रद्युम्मन यादव, कमलराज, अनुरूद्ध वर्मा, नीरज वर्मा, सत्यप्रकाश, आयुष वर्मा, अंशुल रत्नाम, नेहा कनौजिया के प्रति परीक्षा नियंत्रक विशाल वर्मा तथा आयोजक तनुज पुनिया ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *