
हैदरगढ़/बाराबंकी – तहसील हैदरगढ़ के होनहार लाल ने रूस मे पढ़ाई करके एम.बी.बी.एस की डिग्री हासिल की है, छः साल पहले कमेला गाँव निवासी विक्रम यादव के पुत्र विकास यादव रूस पढ़ाई के लिए गये थे।
वही से उन्होंने यूक्रैन स्थित ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एम.बी. बी.एस एमडी की डिग्री हासिल की है, जो अब पढ़ाई पूर्ण करके अपने पैतृक गाँव वापस आ रहा है जिसके स्वागत के लिए लोग काफ़ी उत्साहित है।
जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई को अपने पैतृक गाँव कमेला आ रहे डॉ विकास यादव के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गयी है वही समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामसागर रावत भिलवल मे पहला स्वागत करीब 11 बजे करेंगे, व दूसरा हैदरगढ़ मे फिर गाँव मे होगा।
रिपोर्ट – मनोज मिश्रा