
बाराबंकी: पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में पुलिस बल की अहम भूमिका होती है।
जिसके चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में गैर जनपद ड्यूटी हेतु लगे पुलिस बल की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रथम चरण जनपद अयोध्या, रायबरेली एवं द्वितीय चरण सुल्तानपुर चुनाव ड्यूटी हेतु में पुलिस बल को आज पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा पुलिस लाइन बाराबंकी में ब्रीफ कर हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा