
बाराबंकी। शिवसैनिको ने आज पार्टी की युवा इकाई युवासेना के राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का बत्तीसवां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में सोमैय्या नगर हनुमान मंदिर पर हवन पूजन कर दीर्धायु व यशस्वी होने की कामना की गई तथा कैप कार्यालय पर आदित्य ठाकरे के चित्र के समक्ष केक काटा गया और मिष्ठान वितरित कर हर्ष प्रकट किया गया।

इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के युवाओं के चहेते लोकप्रिय नेता हैं और सदैव सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं पर्यावरण के प्रति उनका बेहद लगाव है।
इस अवसर पर शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा,जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिन्टू,व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर सिंह मौर्य,राम स्नेही घाट प्रभारी फूल चंद्र वर्मा,गंगा राम,आकाश निगम,अंशुल मौर्य,चंद्र भूषण पाठक अशोक कुमार ,पं श्याम मोहन त्रिपाठी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा