
बाराबंकी: जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह के द्वारा सघन पल्स पोलियो अभियान की प्रचार रैली को फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तक किया गया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके चौहान फाइलेरिया निरीक्षक केके गुप्ता डॉ राजीव गुप्ता एवं तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया की सघन पल्स पोलियो अभियान जनपद बाराबंकी में दिनांक 31 जनवरी 2021 से चलाया जाएगा। जिला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 का करण की कार्यवाही की जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी बड़ी मेहनत से कार्य कर रहे हैं।

इसके साथ जिलाधिकारी द्वारा उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वह सभी अपने पांच 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पोलियो अपने अंतिम चरण पर है और टीकाकरण ही इसका एकमात्र उपाय है उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें एवम बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये।
जनपद बाराबंकी से अंकित वर्मा के साथ नितेश मिश्रा की रिपोर्ट