
बाराबंकी। सनातन योग फाउंडेशन के द्वारा चलाई जा रही हरियाली मुहिम में आज सनातन योग फाउंडेशन के संस्थापक गुरु संदीपन और प्रबंधक रोहित द्विवेदी द्वारा क्षीम मंदिर स्थल बड़ेल, बाराबंकी पर पौध रोपण किया गया।
गुरु संदीपन ने कहा कि जब भी प्रकृति की ओर जागृति बढ़े जीवन की ओर देखो धरा पर हरियाली बढ़ाने का यत्न करो जहां भी उपयुक्त स्थान मिले पौधे अवश्य लगाओ यह तुम्हारे मित्र की तरह जीवन भर बिना किसी अपेक्षा के तुम्हारे सहयोगी रहेंगे।
हरियाली मुहिम में प्रमुख रूप से चंदन श्रीवास्तव, शिवम पांडे, रंजीत यादव और मंदिर के स्वयं सेवक मौजूद रहे।